अयोध्या गए विधायक मदन दिलावर हुए क्वारंटाइन, साथ गया कार्यकर्ता निकला कोरोना पॉजिटिव

Views 211

कोटा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर बुधवार 5 अगस्त अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीराम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। दिलावर के साथ गया एक कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद दिलावर ने अयोध्या में प्रवेश करने की जगह क्वारंटीन होने का फैसला किया है। दिलावर ने कहा कि वे कोटा में अपने चिकित्सकों के संपर्क में हैं। बता दें, भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारियां अयोध्या में जोर शोर से चल रही हैं। 5 अगस्त को यहां भूमि पूजन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

Share This Video


Download

  
Report form