अयोध्या में आज भगवान राम के भव्य मंदिर की नींव रखी जाएगी. प्रधानमंत्री भव्य मंदिर की पहली ईंट रखेंगे. वे साढ़े ग्यारह बजे अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और फिर रामजन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन करेंगे. योग गुरु स्वामी राम देव मंगलवार को ही अयोध्या पहुंच गए. वे आज हनुमानगढ़ी गए. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के साथ ही देश में राम राज्य भी आएगा. भूमि पूजन से पहले योग गुरु बाबा रामदेव सुबह-सुबह हनुमानगढ़ी पहुंचे. दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ देश में रामराज्य स्थापित हो जाएगा
#Ayodhya #Rammandir #Rammandirbhoomipujan