राम मंदिर शिलान्य से पहले देश की बहस में बीजेपी के नलिन कोहली ने कहा कि देश में मोदी की सरकार है, उनके साथ गरीबी और बेरोजगार सभी लोग जुड़े हुए हैं. भूमि पूजन से पहले आज कांग्रेस के महासचिव भगवान राम का नाम ले रही हैं. देश की खुशहाली के लिए इस शुभ घड़ी में भगवान राम का नाम लें.