IPL 2020: Rohit Sharma & Mumbai Indians Players to undergo COVID-19 Test for 5 times

Views 2.3K

A Mumbai Indian official said in an interview that they have a quarantine and testing procedure in place to tackle coronavirus. The franchise is looking to have a total of five coronavirus tests for each player and support staff member before heading to play the IPL. “The domestic players have started to arrive [in Mumbai] and they all are sent into a 14-day quarantine wherein the only time they are allowed to exit the room is when they need to get their test done. Apart from that, all facilities are being provided inside the rooms,” the MI official was quoted as saying by IANS.

आईपीएल 2020 से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कुल पांच बार कोरोना टेस्ट होगा. सभी खिलाड़ियों को पांच बार कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है. आईपीएल को हरी झंडी मिलते ही मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. और सभी खिलाड़ियों को मुंबई बुलाया जाएगा. जहाँ पर सबका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा. मुंबई इंडियंस के घरेलू खिलाड़ियों ने मुंबई पहुंचना भी शुरू कर दिया है. मुंबई इंडियंस अपने खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्‍वारंटीन कर रही है. क्‍वारंटीन खिलाड़ी सिर्फ कोविड टेस्‍ट के समय ही बाहर आ सकते हैं. उन्‍हें कमरे में ही सभी तरह की सुविधा दी जाएगी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS