There have been 2983 new cases of corona infection in the last 24 hours in Uttar Pradesh. Giving information on Tuesday, Additional Chief Secretary Health Amit Mohan Prasad said that the total number of active cases has reached 41222. A total of 57271 patients have been cured from Corona so far. 1817 people have died from Corona. He informed that 66713 samples have been investigated in the state yesterday. So far, 26,89,973 tests have been conducted in the state. At the same time, 7,00,220 people have been warned by calling on the alert from the Arogya Setu app.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2983 नए मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी दते हुए बताया कि सक्रिय मामलों की कुल संख्या 41222 हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 57271 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 1817 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 66713 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में 26,89,973 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, अब तक आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जारी होने पर 7,00,220 लोगों को कॉल करके आगाह किया जा चुका है।
#Coronavirus #CMYogi #Covid-19UP