IPL 2020 : MS Dhoni & CSK Players to get Corona Test done before meeting in Chennai|Oneindia Sports

Views 1

Speaking to IANS, a CSK official said that the top management has already been in touch with the IPL GC after Sunday's meeting and has been promised the SOP for IPL teams in the next couple of days. In fact, the much-awaited meeting between the franchises and the IPL GC is also set to take place this week. CSK was expected to be one of the first to fly to UAE. But the GC has made it clear that teams can travel to UAE after August 20.

आईपीएल को हरी झंडी मिल गयी है. 19 सितंबर से आईपीएल शुरू होने जा रहा है. और चेन्नई सुपर किंग्स ने कमर कस ली है. एक ताजा अपडेट निकलकर सामने आया है कि कब एमएस धोनी और बाकी टीमों के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा. चूँकि, सभी टीमों के खिलाड़ियों को दुबई रवाना होने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा. इसके बाद ही उन्हें टीम के साथ ज्वाइन करने का मौका मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी से जब पूछा गया कि खिलाड़ी कैसे आएंगे और किस तरह उनकी कोरोना जांच की जाएगी? इस पर अधिकारी ने जानकारी दी कि पहले खिलाड़ी कोरोना टेस्ट कराएंगे और उसके बाद ही चेन्नई आएंगे.

#IPL2020 #MSDhoni #CSK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS