आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Patrika 2020-08-04

Views 400

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
#lockdown #coronavirus #corona #lucknowagraexpressway #suvidha
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा,जिला प्रशासन व उद्योग केंद्र के सहयोग से हाईवे पर चढ़ने व उतरने के कट पॉइंट पर औद्योगिक पार्क विकसित कर ये सुविधाएं संजोने ने जा रहा है ।
यूपीडा के इस योजना में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के अलावा निर्माणाधीन व प्रस्तावित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस वे बलिया लिंक एक्सप्रेस वे को शामिल किया गया है। इसके लिए जमीन अधिग्रहित की जाएगी जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण के लिए चिन्नू करण शुरू कर दिया है। योजना में यह जिले सामिल आगरा फिरोजाबाद औरैया कन्नौज मैनपुरी कानपुर नगर हरदोई इटावा उन्नाव लखनऊ बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर आजमगढ़ मामू बदायूं शाहजहांपुर रायबरेली गाजीपुर बलिया अंबेडकरनगर प्रतापगढ़ प्रयागराज गोरखपुर चित्रकूट बांदा हमीरपुर महोबा जालौन मेरठ गाजियाबाद हापुड़ बुलंदशहर अमरोहा सम्मलित जिलों में प्रारंभ हुआ अंत तक चढ़ने उतरने वाले दोनों तरफ के कट चिन्हित किए जाएंगे

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS