MD-Rajsamand

Patrika 2020-08-03

Views 213

अश्वनी प्रताप सिंह
राजसमंद. कोरोना वारसर के चलते देश में हुए लॉकडाउन में जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत एमड़ी में भी प्रवासियों की वापसी हुई है। हालांकि यह गांव सम्पन्न है, यहां के अधिकतर प्रवासी मुंबई में रहकर व्यापार करते हैं, लेकिन अब काफी लोग लॉकडाउन के चलते यहां वापस लौट आए हैं। इनमें से कुछ तो पुन: महामारी का आलम छंटने के बाद मुंबई जाने की तैयारी में है, लेकिन कुछ ने यहीं काम धंधा शुरू करने का मानस बनाया है। जबकि श्रमिक वर्ग के लोगों को मनरेगा में काम मुहैया भी हो गया है। हालांकि इस गांव से सटकर ही जेके फैक्ट्री बनी हुई है, जिसमें भी लोगों को रोजगार मिल जाता है, जेके में नई भर्ती तो नहीं हो रही, लेकिन ठेके प्रथा में टायरों को लादने-उतारने का काम आसानी से मिल जाता है। इससे यहां के कुछ युवा इस फैक्ट्री में भी काम पर लगे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS