बिलग्राम हरदोई।।डेढ़ लाख के गांजे के साथ युवक को पुलिस तथा एसओजी टीम ने भारी मात्रा में गांजा सहित दबोच कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर पुलिस तथा एसओजी टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि भारी मात्रा में गांजे को तस्करी के लिए जिले से बाहर भेजा जा रहा है। घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आनन-फानन में तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया इसके लिए कोतवाल अमरजीत सिंह ने स्वाट प्रभारी बीके सिंह तथा एसओजी प्रभारी अरविंद यादव कांस्टेबल राजेंद्र यादव होरीलाल सत्य प्रकाश ओमकार यादव सम्राट रघुवंशी जयवीर राठी अभिनंदन सिंह तथा बिलग्राम के उपनिरीक्षक संजय सिंह कांस्टेबल भानू पांडे ने मुखबिर के बताएं रास्ते पर पहले से ही जाल बिछा रखा था। जैसे ही स्थानीय कोतवाली के गांव बिरौरी निवासी नारायण मिश्रा उर्फ शिवम पुत्र राज नारायण पुलिस टीम को आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस से अपने आप को घिरा हुआ देख अभियुक्त अपने दो साथियों के साथ खेतों की ओर भागने लगा। पुलिस ने सदरपुर गांव स्थिति बिरौरी गांव जाने वाले खेतों पर उसे पकड़ लिया तथा उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए युवक के पास से 15 किलो 500 ग्राम गांजा भी बरामद कर लिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि ₹1,50,000 का गांजा अभियुक्त के पास मिला।