Former Samajwadi Party leader and Rajya Sabha MP Amar Singh died on Saturday. He was 64 years old. Amar Singh, who has been ill for a long time, breathed his last in a hospital in Singapore…. In March this year, he underwent surgery in a big hospital in Singapore due to his kidney disease. Amar Singh continued to be recognized as a major leader of the Samajwadi Party. Amar Singh always remained especially at the center of UP politics. He was always in discussion due to political disputes.
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वे 64 साल के थे. लंबे समय से बीमार चल रहे अमर सिंह ने सिंगापुर के अस्पताल में अंतिम सांस ली.... इसी साल मार्च महीने में उन्होंने अपनी किडनी से जुड़ी बीमारी की वजह से सिंगापुर के एक बड़े अस्पताल में सर्जरी करवाई थी. अमर सिंह को समाजवादी पार्टी के बड़े नेता के तौर पर पहचाना जाता रहा. अमर सिंह हमेशा खास तौर पर यूपी की राजनीति के केंद्र में बने रहे. वे राजनीतिक विवादों के कारण भी हमेशा चर्चा में रहे.
#AmarSinghDied #AmarSingh