In Punjab, the number of people who died due to drinking poisonous liquor has increased to 86. Delhi CM Arvind Kejriwal has demanded a CBI inquiry into the case. He said that the local police has not solved any cases related to illegal liquor in the last few months. This case should be handed over to CBI
पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 86 तक पहुंच गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने पिछले कुछ महीने में अवैध शराब से जुड़ा कोई भी मामला हल नहीं किया है. इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए
#PunjabHoochTragedy #PunjabPolice #ArvindKejriwal