मुरादाबाद में कल दोपहर से सोशल मीडिया पर मुरादाबाद पुलिस के एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ, तो लोगो ने योगी पुलिस के इस दरोगा की तारीफों के पुल बांध दिए है, क्योंकि इन दारोगा जी ने बकरा ईद पर अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देते हुए अपने हल्के में शांति कायम करने के लिए कुछ अलग ही अंदाज में दिन भर लॉक डाउन का पाठ पढ़ाते हुए सकारात्मक पुलिसिंग पेश की है। दरअसल बकरा ईद के लिए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की हुई थी, की लोग अनावश्यक भीड़ न लगाएं और अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करे, क्योकिं कोरोना महामारी के चलते शनिवार का लॉक डाउन भी था, इसलिए दरोगा जी के ऊपर जिम्मेदारी दो गुना बढ़ गई थी, इस वीडियो का सबसे रोचक पहलू ऐसे आधुनिक युग मे घोड़े पर सवार होकर और अपने गले मे लाऊड स्पीकर लटकाकर लोगो को घरों में रहने की हिदायत देते हुए है, जानकारी करने पता चला इनका नाम रियाज हैदर जैदी..है और ये मुरादाबाद के थाना मझौला क्षेत्र की चौकी जयंतीपुर के इंचार्ज है, उनके इस कदम को जिसने भी देखा उसने इसकी सरहाना की है, इनकी इस वीडियो को इसलिए भी सरहाया जा रहा है, क्योंकि वो स्वयं मुश्लिम सम्प्रदाय से सम्बंध रखते है, लेकिन उसके बाद भी कोरोना काल मे अपने बड़े त्यौहार बकरा ईद को दरकिनार करते हुए अपनी ड्यूटी को सर्वप्रथम माकर सुबह से लॉक डाउन का पालन कराने में लगे रहे, और समाज के एक मिशाल पेश करते हुए सन्देश दिया है की ड्यूटी को हर हाल में निभा कर खाकी का रुतबा कैसे कायम रखा जा सकता है।