पूर्व फौजी को पीटने के मामले में सीएम योगी ने लिया संज्ञान, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Patrika 2020-08-02

Views 1K

गाजीपुर में पुलिस द्वारा पूर्व फौजी और उसके परिजनों की पिटाई के मामले को सीएम ऑफिस ने संज्ञान में लिया है।मामला सीएम ऑफिस के संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आज डीएम जांच करने पीड़ितो के घर पहुंचे।मामला नगसर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव का है जहां दो दिन पहले अपराधी की तलाश में पहुंची पुलिस पूर्व सैनिक अजय पांडेय के घर पहुंची थी।उस समय पूर्व सैनिक की मां का तेरहवीं संस्कार हो रहा था।इस दौरान जब पूर्व फौजी और उसके परिजनों ने आपत्ति जताई तो नगसर थाना इंचार्ज रमेश कुमार और उनकी टीम ने पूर्व फौजी अजय पांडेय और उनके परिजनों को थाने उठा लायी।

#Sainikpitai #Videoviral #Ghazipurpolice

पुलिस ने सभी को रात भर लॉकअप में बंद कर जमकर पिटाई की।दूसरे दिन थाने से छूटने के बाद पीड़ितों ने अपनी चोटों की फोटो वायरल कर सीएम से न्याय की गुहार लगाई थी।मामला संज्ञान में आने के बाद शासन ने डीएम को कार्यवाही के निर्देश दिये।जिस पर आज डीएम पीड़ितो के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।फिलहाल मामला सीएम ऑफिस के संज्ञान में आने के बाद एसपी डा ओमप्रकाश सिंह भी हरकत में आये और आरोपी एसओ को लाइन हाजिर कर दिया है।आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद के प्रभारी मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला भी नूरपुर जायेंगे और पीड़ित परिवार से मिलेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form