मक्सी में राखी के त्यौहार को लेकर खासा उत्साह बाजार में देखने को मिल रहा है। राखी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ है। भारतीय राखी की मांग जोरों पर है। ग्राहक दुकान पर आता है तो सबसे पहले ही पूछता है कि राखी भारती है, क्योंकि चीन हमारे देश के साथ गद्दारी की है इसलिए चीन की किसी भी सामान को हम नहीं खरीदेंगे।