कड़ी निगरानी में सादगी से मनी ईद-उल-अजहा

Bulletin 2020-08-01

Views 31

शामली। शनिवार को जिलेभर में ईद उल अजहा का पर्व पुलिस की कडी निगरानी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। पुलिस प्रशासन से लोगों से ईदगाह पर नमाज अदा न करने की अपील की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चंद लोगों ने ही मस्जिदों में नमाज अदा करते हुए देश में अमन चैन कायम करने तथा कोरोना वायरस से लोगों को निजात दिलाए जाने की खुदा से दुआ मांगी। शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए मुस्लिमों ने ईद उल अजहा का पर्व बडे ही सादगी के साथ मनाया। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए ईद की नमाज ईदगाह में अदा नही की गई। शहर के कैराना रोड स्थित ईदगाह में ताला लगा हुआ था, जबकि चंद लोगों ने ही मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की। इस दौरान उन्होने खुदा से देश में अमन चैन कायम करने तथा कोरोना वायरस से देश को निजात दिलाये जाने की दुआ मांगी। वही अन्य लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर की ईद की नमाज अदा की। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करते हुए दूरी बनाकर ही ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद मुस्लिमों ने सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करते हुए अपने अपने जानवरों की खुदा की रजा के लिए कुर्बानी दी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुस्लिमों ने साफ साफाई का विशेष ख्याल रखा। कुर्बानी के जानवरों के अवशेषों को पॉलोथीन में बंद कर नगर पालिका कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके अलावा कैराना, कांधला, गढीपुख्ता, झिंझाना, थानाभवन, ऊन, चैसाना, जलालाबाद, बाबरी आदि जिले के सभी क्षेत्रों में ईद उल अजहा का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS