अयोध्या में नई 'बाबरी' स्वीकार नहीं, मस्जिद बने मगर बाबर का नाम न रहे, मस्जिद ट्रस्ट से अयोध्या के मुस्लिम क्यों नाराज? अयोध्या में बने मस्जिद ट्रस्ट पर उठे सवाल, BJP प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, मुगलों के नामों पर अगर कोई बदलाव करना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस और लेफ्ट को होती है. बाबर आक्रांता है उसके नाम पर कोई मस्जिद नहीं बन सकता है. आप पैगबर की तुलना ऋषि मुनियों से कर सकते हैं, लेकिन श्रीराम की तुलना किसी से नहीं कर सकते हैं. आक्रांता को कभी भी और कहीं भी सम्मान नहीं दिया जाता है, मुसलमान तो अपने हैं. प्रभु रामचंद्र की किसी मनुष्य से तुलना नहीं की जा सकती है.
#हिंदुस्तानमेंबाबरी_क्यों #DeshKiBahs #RamTemple #Ayodhya