अयोध्या में नई 'बाबरी' मंजूर नहीं, मस्जिद बने मगर बाबर का नाम न रहे, मस्जिद ट्रस्ट से अयोध्या के मुस्लिम क्यों नाराज? अयोध्या में बने मस्जिद ट्रस्ट पर उठे सवाल, संतों की अपील- अयोध्या में बाबर के नाम पर न बने मस्जिद. हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज ने कहा, भविष्य़ में मैं अपने बच्चों को बताऊंगा कि मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया गया है. मैं अपील करूंगा कि मस्जिद का नाम बाबर पर नहीं होना चाहिए. जैसे राम मंदिर ट्रस्ट में सरकारी लोग हैं वैसे ही मस्जिद ट्रस्ट में सरकारी लोग होने चाहिए.