फोन पर मोरंग व्यवसाई से 20 लाख की रंगदारी

Patrika 2020-07-31

Views 1

जायस,अमेठी। जायस थाना क्षेत्र के नगर निवासी मोहल्ला चौधराना के रहने वाले मौरंग व्यावसाई मकबूल अहमद पुत्र लाल मोहम्मद से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। धमकी देेने वाले ने कहा कि यदि 24 घंटे में 20 लाख रुपये नहीं दिया तो जान से मरवा दूंगा। इस मामले में जायस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है। कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यवसाई के घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र नगर के मोहल्ला चौधराना निवासी मकबूल अहमद पुत्र लाल मोहम्मद गिट्टी मौरंग के साथ-साथ कोटेदार व मदरसा के संचालक भी है। जायस थाने को दिए आवेदन में मौरंग व्यवसाई मकबूल अहमद ने बताया कि 28 जुलाई को उनके मोबाइल पर दोपहर करीब पहली बार 11 बजकर 42 मिनट पर 9557444799 से फोन कर रंगदारी मांगने वाले ने मकबूल अहमद नाम लेते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर 20 लाख दे देना वरना जान से मरवा दूंगा। इतना सुनते हुए व्यवसाई पहले तो सोंचा की कोई जान पहचान वाला आवाज बदलकर हो सकता है मजाक कर रहा होगा। व्यवसाई ने बताया कि मैने रंगदारी मांगने वाले से कहा कि इतनी बड़ी रकम हम कहां से देंगे। लेकिन जब दोबारा 11 बजकर 57 मिनट पर 9675556265 से फोन आया और उसने पैसे की बात पुनः दोहराई तो मैं सोचने पर मजबूर हो गया और मामले को गंभीरता से लिया लेकिन तब तक 2 बजकर 33 मिनट पर तीसरी बार फोन आया और गाली देते हुए कहा कि अभी समझ में नहीं आया क्या...? गिट्टी मौरंग, धर्मकांटा, कोटेदारी, मदरसा के संचालक हो और जमींदार भी हो तुम्हारे लिए इतनी रकम क्या है। इतना सुनते ही व्यवसाई अपने घर पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों से बताई और सलाह मशविरा करते करते चौथी और आखिरी बार 3 बजकर 21 मिनट पर 8057176417 से रंगदारी मांगने वाला कहता है कि ये आखिरी काल है अगर 24 घंटे में 20 लाख रुपये नहीं मिले तो जान से मरवा दूंगा। व्यवसाई मकबूल अहमद ने कोतवाली पहुंचकर घटना से अवगत कराते हुए तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर व्यवसाई की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिया है। रंगदारी मामले में व्यवसाई का परिवार डरा सहमा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS