प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच अब विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के बीच कथित बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है। जोशी के जन्मदिन पर बुधवार को वैभव घर जाकर उनसे मिले और शुभकामनाएं दी थी। यह वीडियो उसी दौरान का बताया जा रहा है।