New Education Policy: Dr. K Kasturirangan और Prakash Javadekar ने आरोपों पर दी सफाई | वनइंडिया हिंदी

Views 21

Former ISRO chief Dr K Kasturirangan, who led the nine-member team that authored the National Education Policy 2019 draft, has hailed the New Education Policy announced on Wednesday. In after the announcement, he said, "I am happy that by and large the framework with which we have written this policy and one that will guide the education system of this country for the next two decades, has been appreciated and accepted by the government.

केंद्र सरकार के द्वारा देश की नई शिक्षा नीति जारी कर दी गई है. इसके बाद सरकार के इस कदम पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं. खासकर इस नई नीति में छात्रों पर भाषा को थोपने का आरोप लगाया जा रहा है. क्योंकि इसमें स्थानीय भाषाओं को महत्व देने की बात कही गई है. हालांकि इस विवाद पर अब शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार करने वाली कमेटी के चेयरपर्सन के. कस्तूरीरंगन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि किसी पर भी कोई भाषा नहीं थोपी जा रही है. के. कस्तूरीरंगन की ओर से कहा गया कि नई शिक्षा नीति में अलग-अलग भाषाओं पर ही जोर दिया गया है, किसी पर कोई भी भाषा थोपी नहीं जा रही है.

#NewEducationPolicy #PMModi #EducationMinister

Share This Video


Download

  
Report form