अयोध्या में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सेटेलाइट के जरिए रखेंगे नजर

Patrika 2020-07-30

Views 20

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के मद्देनजर पूरी दुनिया की निगाहें रामनगरी पर हैं। इस बीच भूमि पूजन कार्यक्रम में खुफिया एजेंसियों को आतंकी साजिश की सूचना मिली है। इसके बाद से अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है। प्रदेश सरकार ने 5 से लेकर 15 अगस्त तक पूरे अयोध्या मंडल को हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। पड़ोस के सभी जिलों में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है। नौ आईपीएस अफसरों के विशेष रूप से सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यह पड़ोस के नौ जिलों में जीरो एरर सिद्धांत पर काम करेंगे। नेपाल बार्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत आईबी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की प्रदेश में गतिविधियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मुहम्मद के आतंकियों के श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में हमले के इनपुट मिलने के बाद से खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी पैनी नजर यहां और सख्ती से गड़ा दी है। 300 से अधिक नंबर खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं। कई स्तर पर मॉनीटरिंग के साथ सेटेलाइट के जरिए भी यूपी में नजर रखी जा रही है। सेना की इंटेलीजेंस विंग की भी सक्रियता बढ़ गयी है।

#Ayodhya #Rammandir #Ramjanmabhoomi

सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में आईएसआई के इशारे पर अफगान ट्रेंड फिदायीन बड़े हमले की साजिश रच रहा है। राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के ख्याति प्राप्त 200 मशहूर व्यक्ति भी रहेंगे। इसलिए सभी जिलों के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पुलिस आदि को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी मुख्यालय ने आगरा, मथुरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत दर्जनभर शहरों को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।
नौ आईपीएस को कमान
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे को अमेठी, एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह को गोंडा, एडीजी पीएसी राम कुमार को बहराइच, आईजी फायर सर्विसेज विजय प्रकाश को सुल्तानपुर, आईजी पीयूष मोरडिया को अंबेडकरनगर, आईजी बस्ती एके राय को बस्ती, आईजी भर्ती बोर्ड विजय भूषण को बाराबंकी, डीआईजी पीटीएस चंद्र प्रकाश (द्वितीय) को महराजगंज और डीआईजी प्रशासन आरके भारद्वाज को सिद्धार्थनगर जिले की सुरक्षा की कमान सौंपी है।

#Bhumipoojan #Narendramodi #Uppolice

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS