Former Samata Party president Jaya Jaitley was sentenced to 4 years in prison by a Delhi CBI court on charges of corruption in the defense deal. But a few hours later, the Delhi High Court stayed the decision of the lower court. The Delhi High Court has accepted the appeal of Jaya Jaitley and approved for hearing. Jaya Jaitley will now have a regular hearing on this appeal.
रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को दिल्ली की सीबीआई अदालत ने 4 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन कुछ ही घंटे बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी. दिल्ली हाई कोर्ट जया जेटली की अपील को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है. जया जेटली की अब इस अपील पर नियमित सुनवाई बाद में होगी.
#JayaJaitley #CorruptionCase #oneindiahindi