India cricket team captain Virat Kohli and his actress wife Anushka Sharma have pledged to help people hit by the devastating floods in Assam and Bihar.Over 16 lakh people in 1,536 villages across 21 of Assam's 33 districts are still affected by flood, according to Assam State Disaster Management Authority (ASDMA) officials. More than 100 human lives have been lost in the state due to floods.
असम में 130 से ज्यादा लोगों की मौत बाढ़ के कारण हो गई है, जबकि 17 लाख लोग इस राज्य में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वहीं, बिहार में लगभग 40 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इस बीच असम और बिहार के लोगों की मदद के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा आगे आए हैं। हालांकि, विराट-अनुष्का ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कितनी मदद की है।
#ViratKohli #AnushkaSharma #Assamfloods