राज्य मंत्री श्री परमार ने जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की

Bulletin 2020-07-30

Views 4

शाजापुर। विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराएं और आगे अतिक्रमण न हो इसके लिए तार-फेंसिंग की व्यवस्था करें। साथ ही नए बनने वाले विद्यालय भवनों में बाउण्ड्रीवाल का भी प्रावधान करें। उक्त निर्देश सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, श्री शीतल भावसार, श्री विजय सिंह बैस, श्री दिनेश शर्मा, श्री आशीष नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री परमार ने कहा कि बच्चें शिक्षा से पिछड़े नहीं, इसके लिए प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी विद्यालयों को ऑनलाईन शिक्षा की अनुमति दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी शिक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे ऐसे विद्यार्थियों के पालकों से संवाद करें, जिनके पास मोबाईल और टीवी नहीं है। ऐसे बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षक अपना घर, अपना विद्यालय योजना के तहत 5-6 बच्चों को इकट्ठा कर पढ़ाएं। जिन बच्चों के यहां टीवी या मोबाईल नहीं हो, उनके लिए ग्राम पंचायत आदि स्थानों पर जहाँ टीवी उपलब्ध हो, पर शिक्षा की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS