IPL|IPL 2020|IPL 13|IPL Season 13|Indian Premier League|IPL Final|IPL 2020 Final|IPL Final Date|Cricket News|Cricket|BCCI|
Indian Premier League के 13वें सीजन को लेकर IPL की गवर्निंग काउंसिल अभी तक कन्फ्यूज है. IPL Season 13, 19 सितंबर से UAE में खेला जाएगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को फिक्स किया गया था. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईपीएल सीजन के 13 के फाइनल मैच की तारीफ को फिर से बदला जा सकता है. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मैच अब 8 के बजाए 10 नवंबर को कराना चाहती है.
#IPL #IPL2020 #IPL13