पुलिस लाइन में हुआ रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह

Patrika 2020-07-30

Views 63

प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदो पर सीधी भर्ती- 2018 मे चयनित होकर आये 199 आरक्षी पीएसी का आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक24.12.2019 से रिजर्व पुलिस लाइन जनपद गाजियाबाद मे शुरू हुआ था । पुलिस विभाग का अच्छे व्यवहार कुशल व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया गया है।इसके अलावा उन्हें बदलते समाज के हिसाब से तथा नवीन तकनीक एवं नए नए नियम कानून विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया।
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण इनका प्रशिक्षण कार्य चुनौती भरा था। क्योंकि कोविड-19 के संक्रमण से सभी रिक्रूट आरक्षियो का बचाव एवं उन्हे स्वस्थ रखना विभाग के लिये बडी चुनौती थी। लेकिन उसके बाबजूद भी उच्चाधिकारियों एवं शासन के दिशा-निर्देशो का पालन कराते हुये सभी प्रशिक्षुओ ने स्वस्थ रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पौष्टिक भोजन के साथ साथ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर भी दिए गए हैं। जिससे सभी रिक्रूट आरक्षियों ने बिना संक्रमित हुए प्रशिक्षण पूर्ण किया है।

दीक्षांत समारोह के अवसर पर एसएसपी ने सभी आरक्षियो उत्साहवर्धन कर शुभकामनाये देते हुये कहा कि अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा की आशा है की जाती है कि आप सभी गरीब जरूरतमंद असहाय पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ।तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे। साथ ही कहा कि उन्हें यह विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अधिकारियो के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर विजय पा लेगे ।
आन्तरिक व बाह्य परीक्षाओं मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु आरक्षी बबलू कुमार शर्मा (सर्वांग सर्वोत्तम) को एसएसपी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,नगर, यातायात, अपराध, एवं समस्त क्षेत्राधिकारी प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS