औरैया। उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में एक विवाहिता और उसके पति की गांव के दबंगों ने पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर महिला ने कुछ देर बाद घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी आठ महीने पहले ही हुई थी। गांव के दबंग उसके पति को शराब पिलाने के लिए बुला रहे थे, लेकिन वह इसका विरोध कर रही थी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी की। उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पूछताछ के लिए महिला के पति को थाने ले जाया गया है।