मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार की रात राजकीय वाल सुधार गृह से 14 बाल कैदी फरार गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने 7 बाल कैदियों को पकड़ लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है। बता दें कि थाना सदर बाजार इलाके में स्तिथ राजकीय बाल सुधार गृह से 14 शातिर बाल कैदी रात में उस समय फरार हो गए जब दो बजे यहां की सुरक्षा मैं तैनात होमगार्ड बिल्डिंग के पीछे गश्त पर थे, तभी अचानक अगले दरवाजे के पास से दीवार पर लगे खिड़की को तोड़कर यहां पर बंद 14 वाल कैदी फरार हो गए।