Rafale Fighter Jets पहुंचे Ambala Air Base पर, PM Modi ने ट्वीट कर किया स्वागत

Webdunia 2020-07-30

Views 70

नए और अत्याधुनिक नए राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस से बुधवार को भारत पहुंचा
इन विमानों के वायुसेना में शामिल होने के बाद देश को आस-पड़ोस के प्रतिद्वंद्वियों की हवाई युद्धक क्षमता पर बढ़त हासिल हो जाएगी।
निर्विवाद ट्रैक रिकॉर्ड वाले इन राफेल विमानों को दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है।

नए और अत्याधुनिक नए राफेल लड़ाकू विमानों का बेड़ा फ्रांस से बुधवार को भारत पहुंचा
इन विमानों के वायुसेना में शामिल होने के बाद देश को आस-पड़ोस के प्रतिद्वंद्वियों की हवाई युद्धक क्षमता पर बढ़त हासिल हो जाएगी।
निर्विवाद ट्रैक रिकॉर्ड वाले इन राफेल विमानों को दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है।

#Rafael #IndianAirForce #AmbalaAirBase #Rafalefighterjets #RafaleInIndia #RafaelWelcome

फ्रांस के बोरदु शहर में स्थित मेरिगनेक एयरबेस से 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करके ये विमान आज दोपहर हरियाणा में स्थिति अंबाला एयरबेस पर उतरे।
राफेल विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद दो सुखोई 30एमकेआई विमानों ने उनकी आगवानी की और उनके साथ उड़ते हुए अंबाला तक आए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है, 'बर्ड्स सुरक्षित उतर गए हैं।'
वायुसेना में लड़ाकू विमानों को ‘बर्ड’ (चिड़िया) कहा जाता है।
सिंह ने ट्वीट किया है, 'राफेल लड़ाकू विमानों का भारत पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास के नये अध्याय की शुरुआत है। ये बहुद्देशीय विमान भारतीय वायुसेना की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि करेंगे।'

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS