आगोलाई/जोधपुर. आगोलाई व आस-पास के क्षेत्र उदयसर, पनीसर, गोकलनगर, बरड़ा नाडा, ढ़ाढणिया सांसण, जालमनगर, देवगढ़ सहित क्षेत्र के करीब दस किलोमीटर एरिया में करीब दस दिन पहले पीली टिड्डियों द्वारा अण्डे देने के बाद अब उनसे हॉपर निकल रहे हैं। बुधवार को भी जमीन के अंदर से बड़ी संख्या में हॉपर बाहर निकले, जिनको देखकर किसान परेशान हो गए।