Gandak water level in Gopalganj has already decreased slightly. But the difficulties of the people have not reduced. Here the NDRF is continuously conducting rescue operations to bring out the people struggling with floods. So far, more than 10 thousand people have been pulled out of the flood in the district by the NDRF team. Three teams of NDRF are deployed in Gopalganj district. Apart from this, teams of SDRF have also been deployed.
गोपालगंज में गंडक का जलस्तर पहले से थोडा कम हुआ है. लेकिन लोगो की मुश्किलें कम नहीं हुई है. यहाँ बाढ़ से जूझ रहे लोगो को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. एनडीआरएफ की टीम के द्वारा जिले में अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगो को बाढ़ से बाहर निकाला जा चुका है. एनडीआरएफ की तीन टीम गोपालगंज जिले में तैनात है. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है.
#BiharFlood #GopalganjFlood #NDRF