शाजापुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) का जिले में आज तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इस प्रकार जिले में अब कुल 281 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। आज मिले नए पॉजिटिव मरीजों में ग्राम मखावद का 20 वर्षीय युवक, शाजापुर वार्ड नं. 18 की 66 वर्षीय महिला तथा वार्ड नम्बर 9 सुगंधी गली के 59 वर्षीय व्यक्ति के सेम्पल पॉजिटिव पाए गए है। उपचाररत मरीजो में से आज तीन मरीजों के सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार जिले में अब तक 220 मरीजों को निगेटिव रिपोर्ट आने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 04 मरीजों की मृत्यु हुई है। इस प्रकार अब जिले में 57 एक्टिव केसेस हैं, जिनमें बिना लक्षण वाले 26, कम लक्षण वाले 27 मरीज तथा जिले से बाहर उपचार कराने वाले 04 मरीज शामिल है।