Shravana Putrada Ekadashi 2020: The two Ekadashis in the year are known as Putrada Ekadashi. Out of which one Ekadashi falls in the month of Pausha and the other falls in the Shravan Shukla Paksha. On 30 July, Shravan Putrada Ekadashi fast will be observed. It is believed that for couples who do not get son's happiness, this fast is fruitful. Know Putrada Ekadashi 2020 date and time.
30 जुलाई को श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाएगा। मान्यता है कि जिन दंपत्तियों को पुत्र सुख की प्राप्ति नहीं होती उनके लिए ये व्रत फलदायी है। वैष्णव समुदाय के बीच श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी को पवित्रोपना एकादशी के नाम से जाना जाता है। श्रावण पुत्रदा एकादशी मुहूर्त: एकादशी तिथि का प्रारंभ 30 जुलाई को 01:16 बजे से होगा और इसकी समाप्ति इसी दिन 11:49 पर होगी। एकादशी व्रत का पारण अगले दिन किया जाता है। व्रत तोड़ने का समय 31 जुलाई को सुबह 05:42 से 08:24 तक का है। जबकि द्वादशी तिथि रात 10:42 पर समाप्त होगी।
#PutradaEkadashi2020 #PutradaEkadashi2020DateAndTime