बहराइच जिले के थाना पयागपुर इलाके में एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरे तालाब में पलट गई, इस हादसे में तकरीबन आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की अनुबंधित बस अयोध्या से बहराइच यात्रियों को लेकर आ रही थी, तभी गोंडा बहराइच मार्ग पर कोल्हुआ के पास तेज रफ़्तार बस अचानक तालाब में गिर गयी।
मामले में SDM पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती ने कहा कि तालाब में कुछ लोगों के डूबने की आशंका पर मौके पर गोताखोरों की टीम लगाई गई है।
वहीं इस स्थल पर कई बार हादसे हो चुके हैं, जिसको लेकर PWD विभाग को कई बार पत्राचार किया जा चुका है, उसके बावजूद PWD विभाग ने मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके चलते एक बार फिर बस हादसे के रूप में एक नया हादसा सामने आ गया।