मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक युवक के पैंट में सांप घुस गया। हिम्मत दिखाते हुए युवक तीन घंटे तक उसी अवस्था में खंभा पकड़े खड़ा रहा। तीन घंटे बाद सपेरे ने आकर सांप को उसके पैंट से निकालकर काबू में किया। तब जाकर युवक की जान बची। मामला मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का है। पूरे क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।