Sushant Singh Rajput's father K K Singh files FIR against Actress Rhea Chakraborty in Patna. An FIR has been lodged against actor Rhea Chakraborty and six others under various sections, including abetment of suicide, on the complaint of late actor Sushant Singh Rajput's father in Patna said Sanjay Singh Inspector General Patna Central Zone.
सुशांत केस ने अब एक नया ही मोड़ ले लिया है. दरअसल दिवंगत एक्टर के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी. पटना सेंट्रेल जोन के इंस्पेक्टर जनरल ने कहा कि सुशांत के पिता की शिकायत पर सुसाइड के लिए उकसाने सहित कई धाराओं के तहत रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
#SushantSinghRajput #SushantSinghfather #RheaChakraborty