Virat Kohli shares Throwback Picture of him climbing a Tree on Instagram, See Pic. Indian skipper Virat Kohli who has been making the most of this forced break from the game like other cricketers due to cotonavirus, has walked down the memory lane and shared a throwback picture of him climbing a tree.
कोविड 19 महामारी की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और जमकर फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। विराट कोहली ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पेड़ पर चढ़े हुए हैं। इस फोटो में विराट पेड़ की टहनी पर बैठे हैं और मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।
#ViratKohliPhoto #ViratKohli #ViratKohliTree