Virat Kohli credits Anushka Sharma for helping him change as a Particular Person. India captain Virat Kohli credited wife Anushka Sharma for changing him as a person and for being able to see different perspectives. In a conversation with India teammate Mayank Agarwal on Open Nets with Mayank Virat Kohli spoke about Anushka Sharma
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ लाइव चैट में खुलासा किया कि अनुष्का शर्मा के कारण उनके जीवन में काफी बदलाव आया है. अनुष्का ने मेरी लाइफ को बदल कर रख दिया है. मेरे अंदर जो भी बदलाव हुए हैं उसका पूरा श्रेय मैं अनुष्का को देना चाहूंगा. विराट ने ये भी कहा कि पहले वो काफी गुस्से में रहते थे लेकिन अनुष्का के आने से मेरी कई आदतों में बदलाव आया है.
#AnushkaSharma #ViratKohli #Virushka