FIR की खबर के बाद रिया चक्रवर्ती की वकील पहुंची उनके घर

Bulletin 2020-07-28

Views 245

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है। उनकी आत्महत्या को लेकर कई नये खुलासे आये दिन हो रहे हैं। हाल ही में पटना (मध्य क्षेत्र) के आईजी संजय सिंह ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।' एफआईआर की खबर पाते ही रिया की वकील आनन्दिनी फर्नॅंडेज़ रिया से मिलने उनके घर पहुंची। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के अनुसार, उनके बेटे की मौत से 6 दिन पहले रिया चक्रवर्ती ने उसका घर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि रिया घर से कैश, ज़ेवरात, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड और सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट भी ले गई। बतौर सिंह, रिया ने सुशांत को उसकी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की धमकी दी थी। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS