बीती रात हुई प्रधान पुत्र की हत्त्या में दो गिरफ्तार

Patrika 2020-07-28

Views 33

रामपुर। पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर बीती रात हुई मशकूर अहमद उर्फ बिल्लू की हत्या के मुक़द्दमें में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हत्त्या को अंजाम देने वाला 315 बोर का अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किए हैं, गिरफ्तार सख्स का नाम -निसार उर्फ नेक मोहम्मद है, दूसरा शेर मोहम्मद है।भोलू पुत्र ईदा -शरीफ पुत्र अली हुसैन अभी फरार है पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। बीती रात दिलपुरा गाँव की महिला प्रधान के बेटे की गाँव में उनके विरोधियों ने गोली मारकर हत्त्या कर दी। गाँव में हत्त्या के बाद से ही दोनो पक्षों के लोगो में तनाव है स्थिति को समझते हुए एसपी शगुन गौतम ने गांव में पीएसी समेत कई थानों की पुलिस फ़ोर्स लगा दी है।

म्रतक सांसद आजम खां का बेहद करीबी था कई बड़े बड़े प्रोग्रामों में मंच पर उसकी धमाकेदार उपस्थिति हुआ करती थी, सोशल मीडिया पर उनके फोटो भी लगातार वायरल हो रहे हैं।पुलिस ने भी इस हत्त्याकांड में तत्परता दिखाते हुए मुल्जिमानो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गाँव में सामान्य स्थिति को बनाने के लिए एसपी के आदेश पर पर्याप पुलिस तैनात हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS