गरोठ। थाने पर नये थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही बडी कार्यवाही मूलचंद धाकड के नेतृत्व कई जवानो की रही गरोठ खडावदा रोड स्थित वसुन्धरा रिसोर्ट से मुखबिर की सूचना पर जुआरियों की मंडली को गरोठ पूलिस ने धर दबोचा। नामची लोगो के नाम आये सामने लेकिन तीन घंटे तक चली कार्यवाही मे कई उतार चढाव आये तोड करवाने वालो की लगी लाईन। दलाल हुए सक्रिय लेकिन मिडिया के मौजूद होने से सारा मामला चौपट हो गया। मूलचंद धाकड के साथ कई जवानो की रही 4 जुआरियों को पकडने मे अहम भूमिका। मिली जानकारी के अनूसार बडा जुआ चल रहा था। पुलिस की दबिश मे आये जुआरी अच्छे घराने से हैं।