झांसी। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब विकराल रूप लेता जा रहा है। रोज करीब तीन हजार नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। विपक्ष की ओर से प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार लापरवाही और हवा-हवाई बातें करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस बीच झांसी मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है। कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं की पोल खोलता ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो कोरोना से संक्रमित मरीज संजय गेंडा का है, जिन्होंने अपनी मौत से पहले स्वास्थ विभाग की पोल खोल कर रख दी है।