एक्सप्रेस वे हाईवे पर धू धू कर जल गई जायलो कार ,देखते ही देखते कार बनी आग का गोला।
कार में बैठे दो युवकों ने भागकर बचायी जान।
एक्सप्रेस वे पर सिकंदरपुर गांव के सामने एक जायलो कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वह धू धू कर जल गई। जायलो में सवार दो युवकों ने भागकर जान बचाई। इधर हादसे से करीब एक घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंचे यूपीडा अधिकारियों व पुलिस ने आग बुझने पर करीब जाकर पड़ताल की। कोई हताहत नहीं हुआ। जायलो में शराब की बोतलें भी मिलीं। गांव के एक व्यक्ति बृजेश यादव पुत्र जयवीर सिंह यादव ने फोन पर हादसे की सूचना पुलिस को दी। जायलो आगरा से लखनऊ की तरफ़ जा रही थी। यूपीडा ने क्रेन मंगाकर गाड़ी को हटवाया। माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी से आग लगी। जायलो में दिल्ली का नंबर लिखा है। प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि मौके पर वाहन में कोई नहीं मिला। शराब की बोतलें मिली हैं। दो युवकों के भाग जाने की बात बताई गई है।