मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में आनंद हॉस्पिटल के संचालक हरिओम आनंद द्वारा की गई खुदकुशी के बाद पुलिस ने इस मामले में नामजद कराए गए आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने शहर की 9 नामचीन हस्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि करोड़ों के कर्ज के बोझ तले दबे आनंद हॉस्पिटल के संचालक हरिओम आनंद ने बीती 27 जून को सल्फास खाकर अपनी जान दे दी थी। हरिओम आनंद की पुत्री मानसी आनंद ने शहर के नौ नामचीन लोगों पर अपने पिता को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर पिछले 1 महीने से इस मामले में जांच की जा रही थी।