सूखा मेवा व्यापारी के घर से 20 लाख रुपए, 60 तोला सोना चोरी
- भाई के निधन के चलते पिता के मकान में सोने गया था परिवार
- महामंदिर के राजीव नगर सेक्टर सी में वारदात
जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत राजीव नगर सेक्टर सी स्थित सूखा मेवा के व्यापारी के सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने रविवार रात बीस लाख रुपए और साठ तोला सोने के आभूषण चुरा लिए। वारदात के दौरान घरवाले भाई के निधन पर पिता के मकान में सोने गए थे।
पुलिस के अनुसार राजीव नगर सेक्टर सी निवासी नंदकिशोर सोमानी कृषि मण्डी में सूखा मेवे के व्यापारी है। एक महीने पूर्व आर्य नगर निवासी नंदकिशोर के भाई का निधन हो गया था। पिता भी वहीं रहते हैं। भाई के निधन पर नंदकिशोर व परिवार के सभी सदस्य पिछले एक माह से रात को सोने के लिए वहां जाते हैं। सभी घरवाले रविवार रात ग्यारह बजे आर्य नगर भाई के घर गए। पीछे मकान में कोई नहीं था। घरवाले सोमवार सुबह साढ़े छह बजे घर लौटे तो ताले टूटे हुए थे। अंदर सामान बिखरा व अस्त-व्यस्त था। चोरों ने कमरों व उनमें रखी अलमारियों के ताले तोड़कर बीस-इक्कीस लाख रुपए, ५०-६० तोला सोना व डेढ़ दो किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए।
घर के कैमरे बंद, आस-पास के फुटेज से तलाश
वारदात का पता लगते ही महामंदिर थानाधिकारी सुमेरदान मौके पर पहुंचे। अन्य अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया। एमओबी टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि घर के कैमरे बंद थे। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।