अग्निरोधक सिलेण्डर फटने से युवक की मौत

Patrika 2020-07-27

Views 245

अग्निरोधक सिलेण्डर फटने से युवक की मौत

- सरदारपुरा बी रोड पर दुकान के बाहर हादसा,

जोधपुर.
सरदारपुरा प्रथम सी रोड स्थित एक दुकान के बाहर सोमवार अपराह्न गैस लीकेज के बाद अग्निरोधक सिलेण्डर फटने से सिर में चोट से एक युवक की मौत हो गई। सिलण्ेडर फटने का कारण पता नहीं लग पाया।

उप निरीक्षक प्रवीण जुगतावत के अनुसार सूरसागर में ऊंटों की घाटी निवासी गोविंद (२२) पुत्र सुगनाराम ब्राह्मण सरदारपुरा बी रोड पर नकुल फायर्स नामक दुकान में काम करता था, जहां अग्निरोधक सिलेण्डर बेचने व गैस भरने का काम होता है। अपराह्न में गोविंद अग्निरोधक एक सिलेण्डर लेकर दुकान से बाहर निकल रहा था। इतने में सिलेण्डर का वॉल्व निकलने से सिलेण्डर फट गया। गोविंद के सिर में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया।
सिलेण्डर फटने का कारण अस्पष्ट

पुलिस का कहना है कि मृतक नकुल फायर्स नामक दुकान में ही काम करता था। अग्निरोधक सिलेण्डरों में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस भरने का काम होता है। इस दौरान संभवत: सिलेण्डर में गैस का अधिक दबाव होने से वॉल्व निकल गया और सिलेण्डर फटने से हादसा हुआ। दुकानदार व अन्य ने गैस का छिड़काव किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS