On August 5, a grand ceremony of Bhoomi Pujan has been organized for the construction of Ram temple in Ayodhya, UP. Preparations for this are in full swing. The construction work of the temple will start from this day. Special care has been taken of the constellation and all beliefs for Bhoomi Pujan. The foundation of the temple calls for Ganga water and mud from Bhagalpur. According to the information, the construction of seven seas, the water of all the religious rivers of the country, the soil of major shrines and the sands of the river Phalgu from Gaya Ji are used in the temple construction in Ayodhya. is.
पांच अगस्त को यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का भव्य समारोह रखा गया है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर का निर्माण कार्य इस दिन से शुरू हो जाएगा. भूमि पूजन के लिए नक्षत्र और तमाम मान्यताओं का विशेष ध्यान रखा गया है. मंदिर की नींव में भागलपुर से गंगाजल और मिट्टी मंगाई गई है.जानकारी अनुसार, अयोध्या में मंदिर निर्माण में सात समुद्रों का पानी, देश की सभी धार्मिक नदियों का पानी, प्रमुख धामों की मिट्टी और गया जी से फल्गु नदी के रेत का उपयोग किया जाना है.
#RamTemple #Ayodhya #Bhagalpur