One actress is ruling the industry for the last 20 years, while the other is trying her hand in acting as well as production. We are talking about Kareena Kapoor Khan and Anushka Sharma. The fashion style of both these actresses is completely different, but these days both are chilling in night suits. Recently, Anushka Sharma shared some photos in her Kampi nightsuit. The actress had told that she starts her day by oil pulling. Also, he is supported by his dog dude like Kareena Kapoor's night suit, he wore a cotton notch collar pajama set of Dandelion. It was similar to Anushka's night suit and the company of both is also the same.
एक एक्ट्रेस इंडस्ट्री में पिछले 20 साल से राज कर रही है तो वहीं दूसरी एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमा रही है. हम बात कर रहे हैं करीना कपूर खान और अनुष्का शर्मा की. इन दोनों ही एक्ट्रेसेज का फैशन स्टाइल एकदम अलग है, लेकिन इन दिनों दोनों नाईट सूट में चिल कर रही हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपनी क्म्फी नाईटसूट में कुछ फोटोज शेयर की थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके दिन की शुरुआत ऑइल पुलिंग करके करते है. साथ ही उनका डॉग ड्यूड जैसे उनका साथ देता है.करीना कपूर के नाईट सूट की बात की जाए तो उन्होंने डैन्डलायन का कॉटन नॉच कॉलर पजामा सेट पहना था. ये अनुष्का के नाईट सूट के जैसा ही था और दोनों की कंपनी भी एक ही है.
#KareenaKapoor #AnushkaSharma