India-China relationship is not yet right. At the same time, the Modi government is taking action. After banning 59 Chinese apps, the Indian government has made another digital strike on China. This time the Modi government has banned 47 apps. It is being told that all these 47 apps are clone and light version of the previously banned 59 apps. Meaning, apps like ban app were already made and removed. These apps have been accused of data theft of users.
भारत-चीन के रिश्ते अब तक सही नहीं है. वहीं लगातार मोदी सरकार एक्शन ले रही है. 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक किया है. इस बार मोदी सरकार ने 47 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी 47 एप्स पहले बैन हुए 59 एप्स के क्लोन और लाइट वर्जन हैं. मतलब पहले से बैन ऐप के जैसे ऐप बनाकर उतार दिए गए थे. इन ऐप्स पर यूजर्स की डेटा चोरी का आरोप लगा है.
#ChineseAppsBan #47ChineseAppBan #oneindiahindi