इंदौर में निकली ऐसी बारात, जिसे देखकर हर कोई था दंग, आप भी देखिए

Bulletin 2020-07-27

Views 370

मध्यप्रदेश के सबसे आधुनिक शहर इंदौर में आज एक ऐसी बारात निकाली जिसके रहस्य को जानकर आप भी चौंक जाएंगे। ये बारात इंदौर से सटे ग्रामीण इलाके में निकाली गई और इस पर दूल्हा बनकर बैठने वाले कोई और नही बल्कि नगर पंचायत के अध्यक्ष थे। ढोल ताशे और युवाओ की टोली के साथ निकाली गई इस बारात को देखकर तो हर आने जाने वाला शख्स हैरान रह गया क्योंकि इसमें दूल्हा तो बिल्कुल सजा धजा था और बाराती व ढोल ताशे भी थे लेकिन जब लोगो ने देखा कि दूल्हा किसी घोड़ी पर नही बल्कि गधे पर सवार है तो लोगो के जेहन में एक सवाल उठने लगा आखिर ऐसा क्यों ? दरअसल, गधे पर निकाली गई ये बारात इंदौर से सटे राऊ ग्रामीण क्षेत्र की है जहां गधे पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवा डींगु सवार है। अब ये साहब इसलिए गधे पर बैठकर दूल्हा बने क्योंकि इन्हें अब चिंता सताने लगी है कुदरत के कहर की। दरअसल, मानसून लगभग समाप्ति के करीब आ चुका है और अब तक इंदौर सहित आस पास के ग्रामीण अंचल में आशा के अनुरूप बारिश नही हुई है। शिवा डिंगु मानते है कि पुरानी मान्यताओ के अनुसार जब गांव में बारिश नही होती थी तो गांव के मुखिया या पटेल को गधे की सवारी कराई जाती थी। जिसके बाद बारिश का टोटका असर कर जाता था। नगर पंचायत अध्यक्ष राऊ के मुताबिक जीवन काल की उल्टी दिशा तय करके ये बारात निकालनी पड़ती है। जिसके चलते शमशान में सबसे पहले राई और नमक का छिड़काव कर बारात को उल्टी दिशा में भ्रमण कराया जाता है। जिसके बाद बारिश हो जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS